Smart Meter : बिजली चोरों ने ढूंढ निकाला स्मार्ट मीटर हैक करने का तरीका, बिजली विभाग ने पकड़ी इनकी तकनीक
Smart Meter : पटना में बिजली चोरी करने वाले लोगों ने अब स्मार्ट मीटर को हैक करने का भी तरीका ढूंढ निकाला है. इस बात का खुलासा बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी द्वारा गठित एसआईटी की छापेमारी से हुआ.
By Anand Shekhar | October 2, 2024 8:04 PM
Smart Meter : बिहार में बिजली चोरी एक बड़ी समस्या है. इस पर लगाम लगाने के लिए बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी पेसू (पटना इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूनिट) ने हाल ही में पांच सदस्यीय एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) टीम का गठन किया है. इस टीम का मुख्य उद्देश्य पटना शहर में बिजली चोरी को शून्य पर लाना है. पिछले एक महीने में पेसू की इस एसटीएफ टीम ने 10 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसी है.
चोरी के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल
पेसू की कार्रवाई में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि अब चोर स्मार्ट प्रीपेड मीटर में भी नई तकनीक का इस्तेमाल कर बिजली चोरी कर रहे हैं. एसटीएफ की टीम ने रिमोट कंट्रोल तकनीक के जरिए बिजली चोरी करने वाले चोरों का पर्दाफाश किया है. छापेमारी करने वाले अफसरों ने बताया कि अब चोर स्मार्ट मीटर में सेंसर लगाकर रिमोट कंट्रोल के जरिए मीटर रीडिंग को प्रभावित कर बिजली चोरी कर रहे हैं. शहर में बिजली चोरी के 10 में से छह मामलों में इस नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
सेंसर लगाकर रिमोट से कर रहे चोरी
बिजली चोर स्मार्ट मीटर के अंदर सेंसर लगाकर उसे रिमोट से नियंत्रित करते हैं. इस तकनीक से मीटर रीडिंग बाधित होती है और बिजली चोरी आसान हो जाती है. ऐसे में चोर मीटर को बायपास कर देते हैं और पूरी बिजली खपत दर्ज नहीं होने देते, जिससे पेसू को भारी नुकसान हो रहा है.
पिछले सप्ताह पेसू की एसटीएफ टीम ने एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया. इन कार्रवाइयों से साफ है कि पेसू की टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है और बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शहर में बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और पेसू को इन तकनीकी चोरों से राहत मिलेगी.
इस वीडियो को भी देखें: मुजफ्फरपुर में वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.