Patna News : पोस्टल पार्क समेत छह मुहल्लों में चार घंटे तक बिजली रही गुल

पोस्टल पार्क, रामनगर, चिरैयाटांड़, अशोकनगर, बंगाली टोला और पत्थर गली मोहल्ले में सोमवार की देर शाम सात बजे से रात 11 बजे तक बिजली गुल रही. इससे एक लाख की आबादी प्रभावित रही.

By SANJAY KUMAR SING | April 22, 2025 1:32 AM
an image

संवाददाता, पटना : पोस्टल पार्क, रामनगर, चिरैयाटांड़, अशोकनगर, बंगाली टोला और पत्थर गली मोहल्ले में सोमवार की देर शाम सात बजे से रात 11 बजे तक बिजली गुल रही. इससे एक लाख की आबादी प्रभावित रही. गर्मी से बेहाल मुहल्लेवासी लगातार बिजली अधिकारियों को फोन करते रहे. घंटों बिजली गुल रहने के कारण लोगों में काफी आक्रोश था. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि राजधानी में इतनी देर तक बिजली गुल रहना आम बात नहीं है. वहीं, करबिगहिया फीडर के एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र के दो फ्यूज के गिर जाने से बिजली कटी रही है. वहीं, शाम में बिजली कटने के बाद लाइन मैन मरम्मत के कार्य में लगे रहे. रात 11 बजे के बाद बिजली बहाल हो सकी़

इशोपुर में तकनीकी खराबी से डेढ़ घंटे बिजली गुल

इशोपुर फीडर में तकनीकी खराबी होने के कारण कई मुहल्लों में डेढ़ घंटे तक बिजली कटी रही, जिससे इशोपुर, भुसौलापर, खानखां, रॉय चौक, कुरकुरी चौक में बिजली गुल हो गयी. इससे इन मुहल्लों में रहने वाले करीब 50 हजार लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की करीब सुबह 11:50 बजे इशोपुर फीडर में ओवरलोड होने से ट्रपिंग हुई, जिससे पांच मुहल्लों में ब्रेकडाउन हो गया. हालांकि, बिजली कटने के 10 मिनट के भीतर मानव बल की टीम ने आकर फीडर का मरम्मत शुरु कर दी. डेढ़ घंटे मरम्मत के बाद बिजली बहाल हो सकी. मालूम हो कि पिछले महीने तक पेसू की ओर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था़ फिर भी गर्मी में तकनीकी समस्या हो रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version