Patna News: 422 करोड़ की लागत से पटना में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, जल्द पूरा होगा दो लेन डबल डेकर का काम

Patna News: विजय कुमार सिन्हा ने बताया की पुल के निर्माण से उत्तर बिहार का आवागमन सुगम होगा. इसके निर्माण में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार नितिन गडकरी का पूरा सहयोग बिहार को प्राप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकसित बिहार का सपना साकार हो रहा है.

By Paritosh Shahi | February 15, 2025 6:59 PM
an image

Patna News: बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना के कारगिल चैक, गाँधी मैदान से पीएमसीएच, अशोक राज पथ होते हुए सांईस कॉलेज तक एलिवेटेड कॉरिडोर(दो लेन डबल डेकर) के निर्माण कार्यों और गांधी सेतु पुल के समानांतर निर्माणीधीन चार लेन पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इंजिनियर को दिशा निर्देश दिये. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस दो लेन डबल डेकर पथ के निचले डेक की लम्बाई 1449.30 मीटर और ऊपरी डेक की लंबाई 2175.50 मीटर है. डेक की चैड़ाई 8.50 मीटर है. इसके निर्माण हेतु 422 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त है.

अशोक राज पथ के जाम की समस्या हो जायेगी दूर

उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना के कारगिल चैक से सांईस कॉलेज तक दो लेन डबल डेकर पथ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से अशोक राज पथ के जाम की समस्या दूर हो जायेगी. कारगिल चैक, गाँधी मैदान से सांईस कॉलेज तक के मार्ग में बहुत सारे शिक्षण संस्थान है, वहां के छात्रों को इस दो लेन डबल डेकर कॉरिडोर के निर्माण से काफी लाभ होगा. छात्र कम समय में शिक्षण संस्थान तक पहुंच सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कब तक होगा तैयार

मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर को आमजनों के लिए यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाय. इस सेतु अंभियताओं को स्पष्ट निदेश दिए गये है. गांधी सेतु समानांतार निर्माणीधीन चार लेन पुल का स्थलीय निरीक्षण भी उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री द्वारा किया गया. उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री द्वारा बताया गया कि इस पुल का निर्माण मई 2023 में प्रारंभ हुआ है. इस पुल को मार्च-2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. मंत्री ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य मई 2023 में प्रारंभ हुआ है. यह पुल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाया जा रहा है. मैनें आज स्टीमर बोट के माध्यम से निर्माण कार्य को निकट से देखा है.

इसे भी पढ़ें: Video: पटना में दिखा बुलडोजर का एक्शन, गंगा किनारे बने अवैध मकान हुए जमींदोज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version