संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आपातकाल को संविधान की निर्मम हत्या बताते हुए कहा कि यह घटना भारतीय लोकतंत्र पर कलंक है.श्री चौधरी बुधवार को कला,संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आपातकाल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया, लेकिन एक ही पार्टी की सत्ता के मोह ने उसे अपवित्र करने का प्रयास किया.सम्राट चौधरी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतर्क रहें और एक सशक्त, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. आपातकाल लाेकतंत्र का काला दिन : विजय सिन्हा: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आपातकाल को देश के लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन करार दिया.उन्होंने कहा, 25 जून 1975 एक ऐसी तारीख थी जिसने भारत के लोकतंत्र को झकझोर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें