आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर कलंक है: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आपातकाल को संविधान की निर्मम हत्या बताते हुए कहा कि यह घटना भारतीय लोकतंत्र पर कलंक है.

By RAKESH RANJAN | June 26, 2025 1:26 AM
feature

संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आपातकाल को संविधान की निर्मम हत्या बताते हुए कहा कि यह घटना भारतीय लोकतंत्र पर कलंक है.श्री चौधरी बुधवार को कला,संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आपातकाल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया, लेकिन एक ही पार्टी की सत्ता के मोह ने उसे अपवित्र करने का प्रयास किया.सम्राट चौधरी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतर्क रहें और एक सशक्त, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. आपातकाल लाेकतंत्र का काला दिन : विजय सिन्हा: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आपातकाल को देश के लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन करार दिया.उन्होंने कहा, 25 जून 1975 एक ऐसी तारीख थी जिसने भारत के लोकतंत्र को झकझोर दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version