अगले साल डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार

श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को 2025 में रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग रोजगार मेला का आयोजन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 12:36 AM
feature

प्रह्लाद कुमार श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को 2025 में रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग रोजगार मेला का आयोजन करेगा.इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया गया है, ताकि लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करें और विभाग की विभिन्न योजनाओं के जरिए रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. विभाग जल्द ही, नये साल में रोजगार मेला के लिए कैलेंडर जारी करेगा. जिसमें राज्य भर में लगने वाले रोजगार मेला से संबंधित सभी जानकारी होगी.साथ ही, युवा रोजगार मेला से कैसे जुड़ पाये, इसके लिए प्रचार भी शुरू किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक युवा मेला में भाग ले सकें. रोजगार मेले में दूसरे राज्यों से आयेंगी बड़ी कंपनियां विभाग की ओर से 2025 में लगने वाले रोजगार मेले को और बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाया जायेगा. दूसरे राज्यों से बड़ी कंपनियां अच्छी नौकरी लेकर रोजगार मेला में पहुंचे. इसकी तैयारी में अधिकारी जुट गये है. रोजगार पाने वालों युवाओं को बाद में दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर सख्त कदम उठाये जायेंगे, ताकि युवाओं को उनके पूरे स्किल के मुताबिक वेतनमान मिले और उसमें किसी तरह की कटौती नहीं हो. युवाओं को रोजगार देने के लिए बाहरी कंपनियां करा रही निबंधन श्रम विभाग के मुताबिक 2015-16 में दो कंपनियों ने निबंधन कराया था. 2016-17 में 49 कंपनियों ने कराया था. 2017-18 में 50 और 2018-19 में भी मात्र 98 कंपनियों ने निबंधन कराया. सरकार की कोशिश के बाद 2019-20 में 775, 2020-21 में 757 कंपनियों ने निबंधन कराया.कोरोना के बाद फिर से कंपनियों की संख्या कम हो गयी और 2021-22 में मात्र 614 कंपनियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन , 2022-23 में 39 हजार 599 कंपनियों ने निबंधन कराया. 2023-24 में रिकॉर्ड 68 हजार 154 कंपनियां एवं 2024-25 में भी कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं, महज अप्रैल, मई और जून की बात करें, तो 18 हजार 294 कंपनियों ने निबंधन कराया है. मेगा स्किल सेंटर में मिलेगा प्रशिक्षण स्किल सेंटर पर एग्रीकल्चर, कृषि, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, ग्रीन जॉब, हेल्थ केयर, पावर, रबर, टेलकम , आयरन एंड स्टील जैसे क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलेगा.प्रशिक्षण देने वाली कंपनियों से सहयोग मिलेगा कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें वहीं काम मिल जाये. इसको लेकर विभाग के स्तर से तेजी से काम हो रहा है. ऐसे प्रशिक्षित युवाओं को भी रोजगार मेला में रोजगार मिल पायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version