संवाददाता, पटना : मोकामा के दियारा क्षेत्र में एसटीएफ, पटना पुलिस और अपराधियों के बीच दो घंटे की मुठभेड़ चली. इस दौरान करीब दोनों तरफ से 80 राउंड गोलियां चलीं. इसके बाद एसटीएफ ने दो अपराधियों मुकेश राय व अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरोह के अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. मुकेश मोकामा के मेकरा नया टोला का रहने वाला है. जबकि अर्जुन राय बेगूसराय के तेघड़ा गोसांईं टोले का निवासी है. इन लोगों के पास से एसटीएफ ने एक पुलिस राइफल, एक थ्री फिफ्टीन बोर की राइफल, एक देसी पिस्तौल, 53 राउंड जिंदा कारतूस व 10 खोखे बरामद किये हैं. गिरफ्तार मुकेश राय गिरोह का सरगना है और उसके खिलाफ में मोकामा थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें