Encounter In Bihar: पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजीव माली को मारी गोली, एक बदमाश गिरफ्तार

Encounter In Bihar: बिहार के हाजीपुर में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी राजीव माली गोली लगने से घायल हो गया. एसटीएफ और वैशाली पुलिस की इस कार्रवाई में एक अन्य अपराधी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

By Abhinandan Pandey | June 13, 2025 10:07 AM
an image

Encounter In Bihar: बिहार के हाजीपुर में गुरुवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिघी कला पूर्वी इलाके में वैशाली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. गोलीबारी में कुख्यात अपराधी राजीव कुमार उर्फ राजीव माली पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी प्रमोद कुमार गिरफ्तार कर लिया गया.

राजीव माली को गोली दाहिने घुटने में लगी है. उसे पहले हाजीपुर सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है. प्रमोद कुमार, जो पटना के दानापुर का निवासी है, को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.

राजीव माली बना रहा था बड़ी आपराधिक घटना की योजना

पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जानकारी दी कि गुरुवार रात करीब 3 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि राजीव माली अपने गिरोह के साथ दिघी कला पूर्वी में मौजूद है और किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इलाके को घेर लिया. इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में पुलिस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

कई थानों में दर्ज है मामला

राजीव माली पर वैशाली के कई थानों में आर्म्स एक्ट, रंगदारी और गोलीबारी से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं. लंबे समय से फरार चल रहे माली की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. वहीं प्रमोद कुमार से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे और खुलासे की उम्मीद है. यह मुठभेड़ पुलिस के लिए न सिर्फ एक बड़ी सफलता है, बल्कि इलाके में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ एक कड़ा संदेश भी है.

(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)

Also Read: जदयू के इस बड़े नेता ने की लालू यादव से मुलाकात, बिहार में सियासी हलचल तेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version