घायल अपराधी की पहचान मुंगौली निवासी राहुल उर्फ राइडर के रूप में हुई है, जो हाल ही में पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसे उसके घर से गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान उसने अपने गैंग के सदस्य प्रिंस और अन्य अपराधियों के ठिकानों का खुलासा किया.
पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन भागने लगा राइडर
प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस उसे लेकर शाम में छापेमारी कर रही थी, तभी रास्ते में राइडर ने पेशाब करने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई. मौका पाकर उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मारकर उसे फिर से काबू में कर लिया.
घटना के बाद उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर एसकेएमसीएच रेफर किया गया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है. पुलिस ने राइडर की निशानदेही पर एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.
आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस के अनुसार, राइडर के खिलाफ सरैया और जैतपुर थाना क्षेत्र में लूट, हत्या और फायरिंग समेत आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. वह पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार हुआ था लेकिन शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की है. राइडर की गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश भी जारी है.
Also Read: अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली और दार्जिलिंग जैसा सुकून! घूम आइए इन हिल स्टेशनों पर, छुट्टियां बनेंगी खास और यादगार