Encounter In Bihar: बिहार में एनकाउंटर, पुलिस की पिस्टल छीन भाग रहे कुख्यात ‘राइडर’ को लगी गोली

Encounter In Bihar: मुजफ्फरपुर में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ राइडर को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया. वह पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. राइडर हाल ही में पुलिस हिरासत से फरार हुआ था और लूट-हत्या जैसे कई संगीन मामलों में वांछित था.

By Abhinandan Pandey | June 14, 2025 7:06 AM
an image

Encounter In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक कुख्यात अपराधी पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा. हालांकि, ज्यादा दूर भागने से पहले ही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. घटना रेवा घाट बांध के पास करीब 4:30 बजे की है.

घायल अपराधी की पहचान मुंगौली निवासी राहुल उर्फ राइडर के रूप में हुई है, जो हाल ही में पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसे उसके घर से गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान उसने अपने गैंग के सदस्य प्रिंस और अन्य अपराधियों के ठिकानों का खुलासा किया.

पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन भागने लगा राइडर

प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस उसे लेकर शाम में छापेमारी कर रही थी, तभी रास्ते में राइडर ने पेशाब करने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई. मौका पाकर उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मारकर उसे फिर से काबू में कर लिया.

घटना के बाद उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर एसकेएमसीएच रेफर किया गया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है. पुलिस ने राइडर की निशानदेही पर एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.

आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस के अनुसार, राइडर के खिलाफ सरैया और जैतपुर थाना क्षेत्र में लूट, हत्या और फायरिंग समेत आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. वह पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार हुआ था लेकिन शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की है. राइडर की गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश भी जारी है.

Also Read: अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली और दार्जिलिंग जैसा सुकून! घूम आइए इन हिल स्टेशनों पर, छुट्टियां बनेंगी खास और यादगार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version