संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जाने वाली छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार से नॉमिनेशन फॉर्म जमा लिया जायेगा. होली की छुट्टी के बाद सोमवार से विश्वविद्यालय में चुनाव प्रचार-प्रसार तेज होगी. नॉमिनेशन फॉर्म 17, 18 और 19 मार्च को जमा लिया जायेगा. जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन परिसर में सुबह 9:30 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन फॉर्म जमा लिया जायेगा. वहीं, 20 मार्च को स्क्रूटनी की जायेगी और उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी. इसके बाद उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत हो, तो उन्हें ग्रिवांस सेल में 21 तक अपील करने का मौका दिया जायेगा. उम्मीदवारों की अपील पर अंतिम निर्णय कुलपति लेंगे. उम्मीदवारों की शिकायत पर अंतिम निर्णय 24 मार्च को जारी किया जायेगा. छात्र संघ चुनाव के लिए 14 कंस्टीट्यूएंसी में कुल 42 बूथ बनाये जायेंगे. हालांकि, होली की छुट्टी की वजह से कैंपस में विद्यार्थियों की संख्या मंगलवार से बढ़ेगी. विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से चुनाव प्रचार को लेकर मीटिंग कर ली गयी है. छात्र सगंठनों से जुड़े सदस्य मंगलवार से विभिन्न हॉस्टलों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपने उम्मीदवारों को वोट करने की अपील करेंगे. इसके साथ ही कॉलेज कैंपस में भी सोमवार से चुनाव की सरगर्मी तेज होगी. छात्र संगठनों की ओर से सेंट्रल पैनल के लिए उम्मीदवारों का चेहरा मंगलवार से साफ होने लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें