संवाददाता, पटना
एंट्रेंस टेस्ट में कुल 100 अंक के पूछे जायेंगे सवाल
कॉलेज की ओर से लिये जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे. टेस्ट ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. टेस्ट में छात्राएं ब्लू या फिर ब्लैक पेन का इस्तेमाल कर सकती हैं. एंट्रेंस टेस्ट में कुल 70 मार्क्स के सवाल पूछे जायेंगे जिसमें 70 साल ऑब्जेक्टिव होंगे और समय अवधि एक घंटे की होगी. बीएससी की छात्राओं के लिए जेनरल नॉलेज एंड एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए 10 मार्क्स, फिजिक्स व केमेस्ट्री के लिए 30 मार्क्स के सावल होंगे. बायोलॉजी या मैथ और स्टैटिस्टिक्स में 30 सवाल होंगे. बीए के लिए जीके, एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़े सवाल 20 मार्क्स के होंगे. वहीं मेजर विषयों ह्यूमनिटीज व सोशल साइंस से जुड़े 50 मार्क्स होंगे. बीसीए में 70 मार्क्स का जनरल इंग्लिश, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, जीके और जीएस से जुड़े सवाल होंगे. बीबीए के लिए 70 मार्क्स के सवाल होंगे जिसमें जनरल इंग्लिश, क्वांटेटिव एप्टीट्यीड, जीके, जीएस, रिजनिंग और इकोनॉमिक्स से जुड़े सवाल होंगे.
पीजी के इन विषयों में नहीं होंगे एंट्रेंस टेस्ट
बीएससी इन डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बीएससी इन आर्टिफिशियल लर्निंग एंड मशीन लर्निंग,बीएससी इन क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, एमए इन होम साइंस,एमए इन ज्योंग्राफी, एमए इन एप्लाइड साइकोलॉजी, एमए इन सोशल वर्क, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए इन हिस्ट्री, एमए इन इकोनॉमिक्स, एमएससी इन फिजिक्स, पीजीडीसीए(कंप्यूटर एप्लिकेशन),पीजीडीएएमएम( एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंह मैनेजमेंट), पीजीडीएफडी( फैशन डिजाइनिंग) और पीजीडीजेएमसी(जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन) में कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिये जायेंगे.
इन विषयों में होगा इंटरव्यू
कोर्स -तिथि- समयबीसीए, बीबीए-26 मई-10-11 बजे और 12-1 बजे
बीए-27 मई-12:30 -1:30 बजे
बीबीए, बीसीए-29 मई
बीए, बीकॉम-31 मई
एमए, एमएससी-2 जून
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान