बिहार में उद्यमशीलता की अपार संभावनाएं हैं: नीतीश मिश्रा

बिहार में स्टार्टअप्स और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित टीआइइ पटना ब्रिज सम्मेलन 1.0 का सफल आयोजन हुआ.

By AJAY KUMAR | March 26, 2025 2:53 AM

पटना. बिहार में स्टार्टअप्स और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित टीआइइ पटना ब्रिज सम्मेलन 1.0 का सफल आयोजन हुआ. मंगलवार को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) पटना में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. इस शिखर सम्मेलन में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा सहित कई निवेशकों, स्टार्टअप संस्थापकों और नीति-निर्माताओं ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्यमशीलता की अपार संभावनाएं हैं, और सरकार एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह सम्मेलन नये विचारों और अवसरों को बढ़ावा देगा. टीआइइ पटना के अध्यक्ष कुमोद कुमार ने कहा कि इस मंच ने नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन अवसर दिया है. हम बिहार को स्टार्टअप के लिए हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सम्मेलन में गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स के पूर्व कुलपति अजीत रानाडे, सिडबी की जीएम अनुभा प्रसाद, मनीष सिन्हा और इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी ने भी अपनी महत्वपूर्ण बातों को साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article