पटना़ बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आगाज में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. यूथ गेम्स के सफल संचालन के लिए बड़ी टीमें जुटी हुई हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इसके प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि राजधानी के सिनेमा हाॅल में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रचार के लिए वीडियो चलाया जा रहा है. इसके अलावा, सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर भी प्रचार किया जा रहा है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स में प्रवेश के लिए दर्शकों और वीआइपी के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि दर्शक दो नंबर गेट से प्रवेश करेंगे. वीवीआइपी, वीआइपी, मंत्री और मीडिया के लिए एक नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें