EOU Raid: बिहार का इंजीनियर निकला ‘धनकुबेर’, EOU के छापे में मिली 4 करोड़ की अवैध संपत्ति
EOU Raid: गुरुवार को ईओयू की टीम ने बिहार के बीएसइ आइडीसी के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान प्रमोद कुमार के ठिकानों से 4 करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद की गई है. घोषित संपत्ति से करीब 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 11, 2025 8:01 AM
EOU Raid: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने गुरुवार को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसइ आइडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के खिलाफ तीन जिलों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. पटना, सहरसा और सीतामढ़ी स्थित उनके फ्लैटों, घरों व दफ्तरों में तलाशी के दौरान संपत्ति का जखीरा मिला. झारखंड और सीमावर्ती राज्यों तक बेनामी संपत्तियों के सुराग मिले हैं. यह कार्रवाई आय से अधिक तीन करोड़ 25 लाख 9930 रुपये की संपत्ति अर्जित करने की एफआइआर करने के बाद हुई है.
309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति
जानकारी के अनुसार, यह संपत्ति घोषित आय से 309.61% अधिक है. अभियंता फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए टीम सक्रिय हैं. इओयू के अनुसार, पटना के गोला रोड स्थित आवास पर देर रात तक छानबीन जारी रही. सहरसा और सीतामढ़ी में छापेमारी पूरी हो चुकी है. बरामद कागजातों में करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री, 20 लाख से अधिक बैंक बैलेंस, लाखों कैश, नयी गाड़ियों की खरीद के दस्तावेज, बीमा पॉलिसी और पासबुक शामिल हैं. प्रमोद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
BSEIDC में टेंडर और बिल भुगतान का देखते थे काम
प्रमोद कुमार बीते कुछ वर्षों से BSEIDC में प्रमुख योजनाओं के टेंडर और बिल भुगतान से जुड़े मामलों को देख रहे थे. इसी दौरान इनकी आय और जीवनशैली को लेकर अधिकारियों को संदेह हुआ था. EOU की यह कार्रवाई बिहार में निर्माण से जुड़े इंजीनियरों की संपत्ति पर निगरानी को लेकर एक बड़ा संकेत मानी जा रही है. वहीं, यह मामला आगे कई और इंजीनियरों की जांच का आधार भी बन सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.