बिहार में लेखपाल ने की 1.36 करोड़ की काली कमाई, करीबी महिला अफसर के यहां भी हुई छापेमारी

EOU Raid: बिहार में इओयू ने खाद्य निगम के लेखपाल के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. लेखपाल के एक करीबी महिला अफसर के यहां भी रेड हुई. 1.36 करोड़ की काली कमाई का खुलासा इओयू ने अबतक की जांच में किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2025 7:16 AM
an image

बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, मोतिहारी में तैनात लेखापाल राजेश कुमार बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के रडार पर चढ़ गए. इओयू ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुक्रवार को की. पटना,मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में स्थित छह ठिकानों पर एकसाथ रेड हुई. अबतक जो जांच की गयी उसमें राजेश की संपत्ति आय से करीब 201.94% अधिक पायी गयी. उधर, हाजीपुर में राजेश की करीबी महिला अफसर के यहां भी दबिश पड़ी.

बैंक खातों में 12 लाख से अधिक जमा

पटना के दानापुर स्थित सैफ्रॉन गार्डन अपार्टमेंट के ब्लॉक-बी में फ्लैट नंबर 505 में छापेमारी देर शाम तक चलती रही. अबतक राजेश के बैंक खातों में 12 लाख 53 हजार 247 रुपए मिले जिसे फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. इओयू को संपत्ति के भी कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं.

ALSO READ: Bihar News: मोहर्रम जुलूस में दौड़ा 11000 वोल्ट करंट, युवक की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

छापेमारी में क्या कुछ मिला?

इओयू को पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में मकान और गोदामों की रजिस्ट्री के दस्तावेज, गांव में सड़क किनारे एक बीघा जमीन के कागजात और आवासीय फ्लैट से जुड़े कागजात मिले है. लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं, जिनमें डाटा की फॉरेंसिक जांच हो रही है. चारपहिया वाहन के दस्तावेज, कीमती सामानों की खरीद रसीदे और निवेश से जुड़े कागजात भी मिले हैं.

मुजफ्फरपुर में राजेश के पैतृक आवास और किराये के मकान में छापेमारी

सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के केरामडीह स्थित राजेश के पैतृक आवास और शहर के अघोरिया बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के किराये के मकान में टीम एक साथ छापेमारी करने पहुंची. दोनों जगहों पर राजेश नहीं मिले. किराये के मकान में पत्नी कुमारी प्रतिभा और बच्चे मिले. पूछताछ में बताया कि बच्चा पास के ही स्कूल में पढ़ता है. इसीलिए किराये पर फ्लैट ले रखा है. शनिवार शाम में लेखापाल यहां आते हैं और सोमवार सुबह चले जाते हैं. टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची थी. लेकिन मोटी रकम नहीं मिली.

घर के बगल में गोदाम पर भी छापेमारी

राजेश के पैतृक आवास पर टीम ने राजेश के पिता हेमन साह व घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की. टीम ने घर को खंगाल डाला. टीम घर के बगल में बन रहे गोदाम पर भी गयी. जमीन से जुड़े कई दस्तावेज जब्त कर टीम ले गयी है.

मोतिहारी स्थित कार्यालय में छापेमारी

मोतिहारी के छतौनी स्थित राजेश के कार्यालय में इओयू की टीम सुबह आठ बजे पहुंची. वहां से दो पासबुक मिले हैं. राजेश वहां नहीं थे. बताया जाता है कि 2023 में राजेश की पोस्टिंग मोतिहारी में हुई थी. इससे पहले वह वैशाली में थे. रोहतास में भी वह रह चुके हैं.

करीबी महिला अफसर के यहां भी छापेमारी

हाजीपुर के दिग्धी स्थित हनुमान नगर इलाके में राजेश की करीबी और हाजीपुर एफसीआइ कार्यालय में अकाउंटेंट रंजना कुमारी के किराये के मकान में भी सुबह पांच बजे छापेमारी की गयी. सात घंटे तक चली छापेमारी के दौरान यहां से कई फ्लैट और जमीन के कागजात मिले हैं. टीम ने रंजना से पूछताछ के बाद कागजात पटना लेकर चली गयी. इओयू के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि राजेश के ठिकाने पर छापेमारी के क्रम में टीम यहां पहुंची थी. राजेश की मित्र यहां रहती थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version