पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र और लॉकेट झपटा मार कर फरार हो गया. पीड़ित ने दीदारगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी है. फतुहा के दरियापुर निवासी सत्यारंजन ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो बाइक से पत्नी संजना सिंह के साथ पटना से घर फतुहा लौट रहा था. दीदागरंज टॉल टैक्स से आगे टोयटा के शो रूम के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश तेजी से ओवर टेक करते हुए बाइक की तरफ बढ़ा, फिर पत्नी के गले से मंगलसूत्र और ढोलना झपट्टा मार कर पुरानी चेकपोस्ट की ओर तेजी से भाग निकला.
संबंधित खबर
और खबरें