पटना में आरके इंडस्ट्रीज टेक्सटाइल वॉशिंग यूनिट भी करेगा स्थापित
संवाददाता,पटना
पटना जिले के बिहटा स्थित सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में आरके इंडस्ट्रीज की नवीन परिधान (टेक्सटाइल) निर्माण इकाई का लोकार्पण शुक्रवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने किया है. इस दौरान उद्योग विभाग के निदेशक निखिल धनराज निप्पणिकर, कंपनी के शीर्ष प्रबंधक बियाडा और आइडीए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि यह कंपनी स्थानीय महिला श्रमिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जीविका समूहों के साथ समन्वय स्थापित करे. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. मुख्य सचिव ने कंपनी को बिहटा में वस्त्र निर्माण एवं प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना के लिए भी प्रोत्साहित किया.
इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि अजय अग्रवाल ने भविष्य में एक परिधान धुलाई इकाई स्थापित करने की घोषणा की. आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रारंभिक चरण में इस इकाई में 250 अत्याधुनिक मशीनें हैं. इसमें100 से अधिक कुशल श्रमिक काम करेंगे. इसमें लगभग 60 प्रतिशत महिलाएं हैं. आगामी 3-4 महीनों में 300 अतिरिक्त कर्मियों की नियुक्ति की योजना है. अगले 18 महीनों में इकाई का विस्तार 500 मशीनों तक किया जायेगा. इमसें 1,200 कर्मचारियों तक रोजगार हासिल हो सकेगा. इस यूनिट में शर्ट निर्माण की जा सकेगा. जानकारों के अनुसार यह यूनिट वैश्विक ब्रांड्स की शर्ट आपूर्ति में बिहार को विकल्प के रूप में प्रस्तुत कर सकेगी. इस अवसर पर आर के इंडस्ट्रीज के निदेशक किरण अग्रवाल ने कहा कि हम बिहार में निवेश को लेकर अत्यंत आशान्वित हैं. राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से मात्र चार माह की अवधि में इस इकाई की स्थापना संभव हो सकी. हम यहां दीर्घकालिक औद्योगिक संभावना देखते हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान