– सुबह 10:15 से शाम चार बजे तक बंद रहेगा गेट
संवाददाता, पटना
कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य बुधवार से शुरू होगा. मूल्यांकन कार्य के मद्देनजर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य में बरती जाने वाली सावधानी को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया है. मूल्यांकन कार्य चयनित किये गये मूल्यांकन केंद्र और निर्धारित स्कूल कैंपस कॉम्पलेक्स में ही किया जाना है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित समय में मूल्यांकन कार्य पूरा कराने को लेकर मूल्यांकन निदेशक की प्रतिनियुक्ति की है. मूल्यांकन केंद्र पर आवश्यकता के आकलन के आधार पर परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को छोड़ कर अन्य शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य पूरा कराना होगा. सभी चयनित 386 मूल्यांकन केंद्र में सुबह 10 से शाम चार बजे तक मूल्यांकन किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य अवधि में सुबह 10 से शाम चार बजे तक मूल्यांकन केंद्र का गेट बंद रहेगा. सभी सह परीक्षक लाल कलम का इस्तेमाल करेंगे. वहीं प्रधान शिक्षक हरा कलम का उपयोग करेंगे. इसके अलावा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों को इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे.
वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई तो नपेंगे जिले के पदाधिकारी
परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने आदेश में कहा है कि वार्षिक परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त हो व कॉपियों के मूल्यांकन पारदर्शिता बरती जाये. यदि परीक्षा और मूल्यांकन में कोई भी चूक या लापरवाही होती है, तो दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान