पटना यूनिवर्सिटी में छात्र की हत्या के बाद सभी परीक्षाएं स्थगित, शांभवी चौधरी और विकास वैभव ने भी जताया शोक

पटना यूनिवर्सिटी में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

By Anand Shekhar | May 27, 2024 10:20 PM
an image

पटना यूनिवर्सिटी के पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सोमवार को बीएन कॉलेज के विद्यार्थी के हर्ष कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर हत्या करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. विश्वविद्यालय की ओर से हत्या के शोक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज और मुख्यालय मंगलवार को बंद रहेगा. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न कोर्स की परीक्षा को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से शोकाकुल है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल विद्यार्थी को पीएमसीएच ले जाया गया जहां उन्हें मृत्य घोषित कर दिया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर शक्त कार्रवाई करने की अपील की है.

छात्रसंघ ने सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने की अपील की

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने भी लॉ कॉलेज में हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त करते हुये विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा की व्यवस्था करने की अपील की है. छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने कहा कि पहले भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गार्ड की व्यवस्था कनरे की विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की गयी थी. लेकिन कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा और मारपीट की घटना को रोक-थाम के लिये कोई खास व्यवस्था अबतक नहीं की गयी है. वहीं जेनरल सेक्रेटरी विपुल कुमार ने कॉलेज कैंपस में हुई मर्माहत करने वाली घटना पर शोक व्यक्त करते हुये परीक्षा के दौरान सभी सेंटर पर गार्ड की व्यवस्था करने की विश्वविद्यालय से अपील की.

निर्मम हत्या से स्तब्ध हूं : शांभवी चौधरी

समस्तीपुर चुनाव और उससे पहले भी एक भाई के रूप में सदैव हमारे साथ मजबूती से खड़े रहने वाले हर्ष राज अब हमलोगों के बीच नहीं हैं. पटना लॉ कॉलेज में कुछ हिंसक तत्वों ने उनकी हत्या कर दी है. हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस हत्याकांड की बारिकी से जांच हो और दोषियों को शीघ्र अतिशीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाये. एक मां ने अपना बेटा और पिता ने बुढ़ापे का सहारा खोया है. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हमारे हर्ष की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुःख की इस घड़ी में यह बेटी शोकग्रस्त परिवारजनों के साथ हैं, दोषियों पर सख्त से सख्त कर्रवाई होगी.

गौरतलब है कि हर्ष राज समस्तीपुर चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था. चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा शांभवी चौधरी के साथ रहे थे. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से शांभवी चौधरी चुनाव लड़ रही थी. समस्तीपुर में वोटिंग समाप्त होने के बाद हर्ष परीक्षा की तैयारी में जुट गया था.

हर्ष राज जी के दुःखद निधन से मर्माहत हूं: विकास वैभव

आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने एक्स पर लिखा है कि लेट्स इंस्पायर बिहार के पटना विश्वविद्यालय अध्याय से जुड़े हर्ष राज जी के दुःखद निधन से मर्माहत हूं. उनकी हत्या पटना लॉ कॉलेज में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा कर दी गयी. हर्ष सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहते थे तथा बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान के साथ बड़ी संख्या में युवाओं को निरंतर जोड़ रहे थे.

बेगूसराय में आयोजित नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद में बड़ी संख्या में पटना और वैशाली से युवाओं को साथ लेकर पहुंचे थे. उनसे मिलना और अनुभूतियों को साझा करना सदैव भविष्य के प्रति आशान्वित करता था. दुःख की इस घड़ी में सर्वशक्तिमान से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को धैर्य प्रदत्त करने हेतु प्रार्थनारत हूं. विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

Also Read: पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में छात्र की पीट-पीट कर हत्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version