JSSC CGL: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भागलपुर से रांची एवं पटना से रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्तवी चंद्र ने दी.
रांची-पटना परीक्षा स्पेशल
- गाड़ी सं. 08626 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 21 सितंबर को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08625 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे.
- गाड़ी सं. 08624 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08623 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 23 सितंबर को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी.
इसे भी पढ़ें: Special Train: राजगीर और राजेंद्रनगर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग
रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल
- गाड़ी सं. 08601 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल 21 सितंबर को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08602 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी.
- गाड़ी सं. 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 23 सितंबर को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी.
इस वीडियो को भी देखें: JSSC CGL परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी बात
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान