Exclusive: मनोज कुमार, पटना. बीते वर्ष की तुलना में इस साल 26 लाख टन अनाज के उत्पादन में गिरावट के आसार हैं. बीते साल सितंबर माह में बिहार के विभिन्न इलाकों में आयी बाढ़ इसका कारण बताया गया है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 231 लाख टन कुल खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था. वर्ष 2024-25 में 205.70 लाख टन उत्पादन होने की संभावना है. धान की खेती के समय भारी बारिश हुई थी. इसका असर चावल के उत्पादन पर सीधा पड़ा है. बीते वित्तीय वर्ष में चावल का उत्पादन 95.23 लाख टन हुआ था. इस वित्तीय वर्ष 90.70 लाख एमटी चावल के उत्पादन की ही संभावना जतायी गयी है. तकरीबन पांच फीसदी से अधिक चावल का उत्पादन कम होने की संभावना है. गेहूं के उत्पादन में भी चार लाख टन उत्पादन कम होने की संभावना जतायी गयी है. बीते वर्ष गेहूं का उत्पादन 73.07 लाख टन हुआ था, जबकि इस वर्ष 69.32 लाख टन ही होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें