Exclusive: सात वर्षों में 30 सीएनजी स्टेशन खुले, सप्लाई में 16 गुनी बढ़ोतरी
Exclusive: पटना व आसपास के इलाके में 30 सीएनजी स्टेशन खुले हैं. जब पहली बार सीएनजी स्टेशन पटना में खुले थे, तब सीएनजी के दाम 63.47 रुपये प्रति किलो थे.
By Radheshyam Kushwaha | February 28, 2025 5:41 AM
Exclusive: सुबोध कुमार नंदन/ पटना में सात साल पहले तीन सीएनजी स्टेशन के जरिये गेल इंडिया ने शहर में सीएनजी की सप्लाई शुरू की थी. इसके बाद सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ती गयी. अभी पटना व आसपास के इलाके में 30 सीएनजी स्टेशन खुले हैं. जिस साल पहली बार सीएनजी स्टेशन पटना में खुले थे, उस वक्त सीएनजी के दाम 63.47 रुपये प्रति किलो थे, जो 25 जनवरी, 2025 को बढ़ कर 87.90 रुपये प्रति किलो हो गये. इस तरह सात वर्षों में इसके दाम में 24.43 रुपये प्रति किलो वृद्धि हो चुकी है. 2019-20 में 19 लाख किलो से अधिक सीएनजी की सप्लाई थी, जो 2024- जनवरी 2025 में 304 लाख किलो हो गयी. इस तरह सप्लाई में 285 लाख किलो से अधिक वृद्धि हुई है. अभी चालू वित्तीय वर्ष में दो माह शेष हैं. अनुमान है कि सप्लाई 360 लाख किलो पार करेगी, जो 2019 की तुलना में 19 गुनी अधिक होगी.
सबसे अधिक 2022 में 10 स्टेशन खुले
गेल से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में सबसे अधिक 10 सीएनजी स्टेशन पटना में खुले. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक केवल तीन सीएनजी स्टेशन खुले हैं, जबकि फरवरी में तीन सीएनजी खुलने थे, लेकिन कई कारणों से स्टेशन नहीं खुल पाये हैं. वहीं, दूसरी ओर गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने कहा कि मार्च तक तीन और नये सीएनजी स्टेशन शुरू हो जायेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.