Exclusive: डाक विभाग के 25 डिवीजन में 31 लाख 24 हजार खुले खाते, 13 लाख 97 हजार हो गए बंद
Exclusive: डाक विभाग के 25 डिवीजन में 31 लाख 24 हजार खुले खाते थे, जिसमें से 13 लाख 97 हजार बंद हो गए है. खाते खुलने का फीसदी 70 फीसदी ही रहा है. डाक डिवीजन अपने लक्ष्य से 30 फीसदी कम रहा है.
By Radheshyam Kushwaha | April 6, 2025 3:55 AM
Exclusive: सुबोध कुमार नंदन, पटना. डाक विभाग (बिहार सर्किल) में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान (30 मार्च 2025) 25 डिवीजन में 31,24,753 नये खाते खुले और विभिन्न कारणों से 13,97,614 खाते बंद हुए. इस तरह कुल नये खाते 1727,139 जोड़े. जबकि नये खाते जोड़ने का लक्ष्य था 24,46,200 खाते. खाते खुलने का फीसदी 70 फीसदी ही रहा है. डाक डिवीजन अपने लक्ष्य से 30 फीसदी कम रहा है. इसी तरह प्रक्षेत्र की बात की जाये तो उत्तरी प्रक्षेत्र ने वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 11,28,094 नये खाते खोले जबकि 4,14,798 खाते बंद हुए.
मुजफ्फरपुर डिवीजन अंतिम पायदान पर रहा
केंद्रीय प्रक्षेत्र में 13,96,133 नये खाते खुले, जबकि 7,32,333 खाते बंद हुए. वहीं पूर्व प्रक्षेत्र में 6,00,526 नये खाते खुले और 2,50,483 बंद हुए. आंकड़े के हिसाब से देखा जाये तो पूर्वी प्रक्षेत्र में महज 55 फीसदी लक्ष्य को प्राप्त कर सका. मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर डिवीजन को नये खाते जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था. उस मामले में डिवीजन में अव्वल रहा है. अपने लक्ष्य से लगभग 35 फीसदी अधिक नये खाते जोड़े. इसके बाद पटना जीपीओ, पटना साहिब डिवीजन और इस्ट चंपारण डिवीजन का स्थान रहा. वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर डिवीजन लक्ष्य से सबसे कम नये खाते 40.07 फीसदी ही जोड़ पाया. इस तरह मुजफ्फरपुर डिवीजन पूरे डिवीजन में अंतिम पायेदान पर रहा. इसके बाद औरंगाबाद डिवीजन, सहरसा डिवीजन और पटना डिवीजन का स्थान रहा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.