Exclusive: सुबोध कुमार नंदन/पटना. डाक विभाग (बिहार सर्किल) के 580 डाकघरों में आधार सेंटर हैं, लेकिन केवल 215 सेंटर ही संचालित हैं. शेष 365 आधार सेंटर विभिन्न कारणों से पिछले छह माह से बंद पड़े हैं. इसके कारण हर दिन हजारों लोगों को आधार सेंटर से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिवान डिवीजन में 33 डाकघर में आधार सेंटर है, लेकिन इनमें केवल तीन सेंटर ही काम कर रहा है. जबकि 30 बंद पड़ा है. आधार सेंटर पिछले छह माह से बंद पड़ा है. सारण डिवीजन में 43 आधार सेंटर है. इनमें केवल 13 संचालित है. इस तरह 30 आधार सेंटर बंद है. इसके कारण हर दिन सैकड़ों लोगों को निराश हो कर लौटना पड़ रहा है. वहीं भोजपुर डिवीजन के 39 डाकघर में आधार सेंटर है. इनमें से केवल सात ही आधार सेंटर काम कर रहा है. यानी 32 आधार सेंटर बंद है. इतना ही नहीं पटना डिवीजन में कुल 41 डाकघरों में आधार सेंटर है. इनमें से 19 आधार सेंटर पर ही आधार बनने या अपडेट होने का काम हो रहा है. शेष 22 पिछले चार माह से बंद पड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें