Exclusive: मौर्यालोक में ऑटोमेटेड कार पार्किंग में प्रति घंटे 20 रुपया लगेगा किराया, अगले हफ्ते से हो जायेगा शुरू

Exclusive: मौर्यालोक में ऑटोमेटेड कार पार्किंग में प्रति घंटे 20 रुपया किराया लगेगा. अगले हफ्ते से लोगों को आधुनिक पार्किंग सुविधा मिलने जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | March 2, 2025 5:11 AM
an image

Exclusive: हिमांशु देव/ पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में स्वचालित मशीनीकृत कार पार्किंग में अब लोग अपनी कार पार्क कर सकेंगे. इसके लिए किराया भी तय कर लिया गया है. इसमें प्रति घंटे वाहन का किराया 20 रुपया लिया जायेगा. पहली बार पटना में प्री इंजीनियरिंग स्टील वाली आधुनिक पार्किंग सुविधा लोगों को मिलने जा रही है. करीब 28.87 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. पार्किंग को दो भागों में तैयार किया जा रहा है. भाग ए में 96 कारों को खड़ा किया जा सकता है. इसका काम लगभग पूरा हो गया है.

टेस्टिंग के बाद दिया जा रहा सर्टिफिकेट

अभी लिफ्ट और अलाइनमेंट को सही तरह से फंक्शन करने के लिए काम चल रहा है. इसे पूरा करने के बाद फिर से कार पार्किंग के लिए ट्रायल चलेगा. इसके सफल होने के बाद आम लोगों के लिए अगले सात दिनों में सुविधा बहाल हो जायेगी. पार्किंग को शुरू करने से पहले टेस्टिंग का काम भी चल रहा है. हर जगह इंजीनियर वाहन को लगा कर सर्टिफिकेट दे रहे हैं. इस काम को 4 से 5 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, पार्किंग में वाहन लगाने के लिए दो गेट बनाया जा रहा है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार डाकबंगला व इस्कॉन की ओर से वाहन लगा सकेंगे.

पार्किंग को आसानी से किया जा सकेगा शिफ्ट

यह कार पार्किंग पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी. इसलिए इसका अच्छी तरह से ट्रायल और टेस्टिंग का काम चल रहा है. भाग बी कार पार्किंग में 60 कारों को लगाने की व्यवस्था है. इसे भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा. पार्किंग जी 6 भवन है. इसे बाहर से देखने में आलीशान इमारत जैसी दिखाई देती है. लेकिन, भविष्य में इसे शिफ्ट भी किया जा सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि इसके स्क्रैप को बेचकर इसकी लागत कीमत को निकाला जा सकेगा.

खाली जगह में हाइड्रोलिक लिफ्ट वाहनों को लगायेगा

स्वचालित मशीनीकृत कार पार्किंग में गेट के अंदर निर्धारित स्थान पर कार को खड़ा करना है. इसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी हुई है, जो वाहनों को उठा कर खाली जगह पर रख देगी. गाड़ी को ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर आने में 2 से 2.30 मिनट का समय लगता है. इसकी सुविधा बहाल होने से मौर्यालोक और आसपास आने-जाने वाले लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा. सड़क पर गाड़ी पार्किंग से निजात मिलेगी और वाहनों की सुरक्षा भी होगी.

Also Read: Exclusive: बिहार में बाढ़ से 26 लाख टन अनाज के उत्पादन में गिरावट के आसार, जानें खाद्यान्न उत्पादन कम होने की वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version