Home बिहार पटना सीता- द डॉटर ऑफ बिहार की प्रदर्शनी 10 से गोवा में लगेगी

सीता- द डॉटर ऑफ बिहार की प्रदर्शनी 10 से गोवा में लगेगी

0
सीता- द डॉटर ऑफ बिहार की प्रदर्शनी 10 से गोवा में लगेगी

संवाददाता, पटना बिहार संग्रहालय विभिन्न देशों के संग्रहालयों के सहयोग से फोक आर्ट एग्जीबिशन सीता की प्रदर्शनी लगाने जा रहा है. पिछले साल संग्रहालय में सीता- द डॉटर ऑफ बिहार नाम की प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसमें 36 लोक कलाकारों ने सीता की जीवनी पर आधारित पेंटिंग तैयार की थी. इसका मकसद था कि बिहार की लोक कलाओं का प्रसार-प्रचार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो. अब इस प्रदर्शनी की शुरुआत गोवा के डायरेक्टोरेट ऑफ म्यूजियम के साथ हो रही है. 10 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक यह प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसकी अध्यक्षता बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह करेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री विनायक खेडकर, गोवा के डायरेक्टोरेट ऑफ म्यूजियम्स के डॉ वसु एम उसपकर होंगे. एक महीने के बाद यह प्रदर्शनी थाइलैंड के बैंकॉक में मार्च में, लैटिन अमेरिका के गुयाना में मई में और सूरीनाम में जून के महीने में प्रदर्शित की जायेगी. इन सारी जगहों पर एक महीने तक यह प्रदर्शनी लगेगी. जुलाई में यह प्रदर्शनी वापस बिहार संग्रहालय आयेगी और दिसंबर में मैक्सिको में यह प्रदर्शनी एक महीने के लिए लगायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version