Exit Poll: एग्जिट पोल पर मनोज झा का तंज, बोले- उनको उनके खर्च का उत्सव मनाने दीजिए

Exit Poll: एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि एग्जिट पोल अद्भुत चीज है. चार जून का इंतजार किया जाए. आप लोग यह जानते हैं कि कितनी बार यह असफल हुआ है.

By Ashish Jha | June 2, 2024 11:30 AM
an image

Exit Poll: पटना. देश में लोकसभा का चुनाव समाप्त हो चुका है और चार जून को रिजल्ट आना है. फाइनल रिजल्ट से पहले एक तरफ जहां एग्जिट पोल के आंकड़े जारी हो रहे हैं तो दूसरी ओर इसको लेकर बयानबाजी भी हो रही है. राजद सांसद मनोज झा ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा है कि चार जून का इंतजार किया जाए. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल अद्भुत चीज है. आप लोग यह जानते हैं कि कितनी बार यह असफल हुआ है.

एग्जिट पोल में बड़े लोगों का खर्च

एग्जिट पोल से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में बड़े लोगों का खर्च होता है. पीएमओ का होता और कुछ चैनल्स का होता है. उनको उनके खर्च का उत्सव मनाने में हमें कोई दिक्कत नहीं है. इसलिए मैं कहता हूं कि चार जून का इंतजार किया जाए. एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में दो बार हमने देखा है मुंह की खानी पड़ी है, तो चार जून को वैसा ही कुछ होगा.

प्रधानमंत्री की हवा टाइट

सांसद मनोज झा ने कहा कि हकीकत ये है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की हवा टाइट कर दी. प्रधानमंत्री ने रोजगार पर नहीं बोला और तेजस्वी यादव बोलते रहे. प्रधानमंत्री चुनाव में भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा पर बोलते रहे. अगर इसके बाद भी वो (नरेंद्र मोदी) फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे तो चिंता होगी कि लोकतंत्र मेरा उतना स्वस्थ नहीं है जितना हम सोचते हैं.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

तेजस्वी यादव का अलग दावा

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार की 40 सीटों में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ा है. तीन सीटों पर मुकेश सहनी की पार्टी लड़ी है. कांग्रेस नौ तो वहीं पांच सीटों पर लेफ्ट ने चुनाव लड़ा था. ऐसे में देखना होगा कि एग्जिट पोल और फाइनल नतीजों में कितना अंतर रहता है. उधर तेजस्वी यादव ने चुनाव समाप्त होने के बाद दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें आएंगी. ये जनता का एग्जिट पोल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version