Expressway In Bihar: बिहार के इन 8 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, रैयतों की चमक जाएगी किस्मत
Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे उत्तर बिहार के विकास की रफ्तार को तेज करेगा. 568 किमी लंबी यह छह लेन सड़क 8 जिलों से होकर गुजरेगी. बेहतर कनेक्टिविटी, रोजगार और निवेश के नए अवसर प्रदान करेगी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पढे़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 18, 2025 8:41 AM
Expressway In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे परियोजना उत्तर बिहार के लिए एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट साबित होने वाली है. इस छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 100 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अब राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है. जल्द ही इसके लिए काला (भू-अर्जन के लिए सक्षम प्राधिकार) गठित कर अधिसूचना जारी की जाएगी. सरकार की मंशा है कि विधानसभा चुनाव से पहले शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाए.
इन जिलों को होगा सीधा फायदा
इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 568 किलोमीटर होगी, जिसमें से 417 किलोमीटर बिहार में प्रस्तावित है. इसका सीधा असर राज्य के आठ ज़िलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज पर पड़ेगा. यह एक्सप्रेस-वे 39 प्रखंडों और 313 गांवों को जोड़ेगा, जिससे वहां रहने वालों को सीधा लाभ मिलेगा. बेहतर सड़क संपर्क से न सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नए निवेश और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
बिहार की हिस्सेदारी लगभग 27.5 करोड़
इस परियोजना पर अनुमानित कुल लागत 37,645 करोड़ रुपए है, जिसमें बिहार की हिस्सेदारी लगभग 27,552 करोड़ रुपए रहेगी. यह एक्सप्रेस-वे बिहार के परिवहन नेटवर्क को आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. साथ ही उत्तर बिहार को देश के बाकी हिस्सों से जोड़कर सामाजिक और आर्थिक प्रगति के नए द्वार खोलेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.