Expressway In Bihar: इन 10 जिलों से होकर गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, बिहार को होगा ये बड़ा फायदा…

Expressway In Bihar: बिहार को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे मिलने वाला है. दरअसल, रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगा. यह परियोजना न केवल बिहार, बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों को भी आपस में जोड़ेगी.

By Preeti Dayal | July 26, 2025 12:02 PM
an image

Expressway In Bihar: बिहार के लोगों को एक और एक्सप्रेसवे जल्द ही मिलने वाला है. रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है, जिससे बिहार को बड़ा फायदा होगा. बिहार के पूरे 10 जिलों से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 585 किलोमीटर के करीब होगी. जिसमें से 407.8 किलोमीटर का हिस्सा बिहार के जिलों से होकर गुजरेगा. इससे इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और विकास की गति को बल मिलेगा.

इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे…

बता दें कि, बिहार में रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के अलावे बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिलों से होकर गुजरेगा. ऐसे में इन जिलों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

बेगूसराय में इन प्रखंडों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

इधर, बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि, बिहार से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली महत्वाकांक्षी रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बेगूसराय से भी होकर गुजरेगा. बेगूसराय जिले में यह परियोजना 58.30 किलोमीटर में फैली होगी और यह जिले के तेघड़ा और बेगूसराय अनुमंडलों के अंतर्गत आने वाले मंसूरचक, भगवापुर, बछवाड़ा, मटिहानी समेत कई प्रखंडों से होकर गुजरेगी. यह एक्सप्रेसवे भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रसौल लोड पोर्ट को हल्दिया पोर्ट से जोड़ेगा.

एक्सप्रेसवे के बनने से बिहार को फायदा

वहीं, इस एक्सप्रेसवे के बनने से माल परिवहन तेज होगा और उत्तर बिहार के व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा. साथ ही निर्यात-आयात की प्रक्रिया सरल होगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह परियोजना न केवल बिहार, बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों को भी आपस में जोड़ेगी. इससे पूर्वी भारत में सड़क अवसंरचना को मजबूती मिलेगी और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

Also Read: Bihar Weather: मध्य बिहार से गुजर रही मानसून टर्फ लाइन, 4 दिनों तक जारी रहेगा भयंकर आंधी-पानी का दौर, IMD का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version