पटना वीमेंस कॉलेज : पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की हुई शुरुआत

पटना वीमेंस कॉलेज में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गयी. सोमवार को कार्मेल हॉल में इसका आयोजन हुआ.

By JUHI SMITA | July 21, 2025 6:50 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गयी. सोमवार को कार्मेल हॉल में इसका आयोजन हुआ. इसका विषय नवाचार एवं उद्यमिता है. यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआइसी) और एआइसीटीइ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य बीबीए, बीसीए, एमसीए और प्रबंधन संस्थानों के संकाय सदस्यों को नवाचार और उद्यमिता की सोच विकसित करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान और आवश्यक उपकरण प्रदान करना है. उद्घाटन सत्र में डॉ एस सिद्धार्थ (आइएएस) अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार मुख्य अतिथि थे. प्रो (डॉ) राणा सिंह निदेशक चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि पटना वीमेंस कॉलेज बिहार का एकमात्र संस्थान है, जिसे देशभर के 10 संस्थानों में से इस प्रतिष्ठित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की मेजबानी के लिए चुना गया है. डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि आज के समय में युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं लेकिन इसके अलावा आप स्टार्टअप में अपना करियर बना सकते हैं. शैक्षणिक संस्थानों में स्टार्टअप को लेकर कार्य करने की जरूरत है. डॉ राणा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन की जरूरत शैक्षणिक संस्थान में होना चाहिए. इससे टीचर्स पाठ्यक्रम को समझने के साथ बच्चों को भी इससे जोड़ सकेंगे. इस कार्यक्रम में शैक्षणिक जगत. उद्योग और स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं, जो उद्यमशील सोच, रचनात्मकता और विचार निर्माण, व्यवसाय मॉडल डिजाइन, बाजार में जाने की रणनीति, बौद्धिक संपदा अधिकार, स्टार्टअप वित्त और संस्थागत नवाचार योजना जैसे विषयों पर इंटरैक्टिव और व्यावहारिक सत्रों का संचालन करेंगे. कार्यक्रम का समन्वयन डॉ भावना सिन्हा की ओर से किया जा रहा है. एमसीए, बीसीए और बीबीए विभाग के संकाय सदस्यों की ओर से सक्रिय रूप से सहयोग किया जा रहा है. बिहार और आसपास के राज्यों से 60 से अधिक फैकल्टी प्रतिभागी इस समृद्ध व्यावसायिक विकास कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. समापन समारोह सत्र और प्रतिभागियों द्वारा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के उद्देश्य से तैयार किया गया एक्शन प्लान प्रस्तुतियों के साथ होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version