मतदाता सूची में फर्जी नाम नहीं जुटे और मृतकों के नाम हों विलोपित

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है.

By MAHESH KUMAR | June 26, 2025 11:44 PM
feature

प्रतिनिधि, मसौढ़ीनिर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है. मतदाता सूची को दुरुस्त करने में जुट गथी है. इसके तहत गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय सभागार में निबंधन निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने मसौढ़ी विधानसभा के सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. मौके पर मुख्य रूप से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. बताया जाता है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत बीएलओ को डोर टू डोर जाकर सर्वेक्षण करना है. इस मौके पर फार्म छह, सात और फार्म आठ के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली जानकारी के विषय में बताया गया. बैठक में एसडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में मतदाता सूची में फर्जी नाम नहीं जुट पाए और मृतकों के नाम अनिवार्य रूप से सूची से विलोपित किया जाए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूरी कर लेने वाले युवक- युवतियों का नाम मतदाता सूची में सूचीबद्ध करना सभी बीएलओ सुपरवाइजर व सेक्टर अधिकारी का कर्तव्य होगा. मौके पर उन्होंने मतदान केन्द्रों के एएमएफ, आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की.उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों में शौचालय, शेड, रैंप सही स्थिति में नही हैं उनकी सूची सीइओ व सीएमओ को भेजी जा रही है ताकि उन केंद्रों पर उपरोक्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके. मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और उसे सूची से विलोपित करने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी धर्मवीर प्रसाद, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, धनरूआ सीओ श्वेता कुमारी, मसौढ़ी विधानसभा के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version