वर्दी पहन नकली दारोगा कार से कर था शराब की तस्करी, पकड़ाया
patna news: पटना सिटी.सफेद रंग की कार में पुलिस के लोगो, स्टिकर और वर्दी पहने दारोगा जी का रौब देख सहमे उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी ली, तो भेद खुल गया.
By VIPIN PRAKASH YADAV | June 25, 2025 11:59 PM
पटना सिटी.सफेद रंग की कार में पुलिस के लोगो, स्टिकर और वर्दी पहने दारोगा जी का रौब देख सहमे उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी ली, तो भेद खुल गया. तलाशी के दौरान कार से 1105 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जब्त शराब 199 लीटर है. जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 75 हजार रुपये आंकी गयी है.
चार माह पहले भोजपुर में पकड़ाया था वर्दी के साथ रवि
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि लगभग तीन-चार माह पहले रवि को भोजपुर में भी वर्दी पहन कर शराब के साथ भोजपुर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा था. जहां से वो जेल गया था. इसके बाद फिर से शराब के धंधे में लग गया. सहायक आयुक्त ने बताया कि पकड़े गये शराब तस्करों से टीम यह पता लगा रही है कि शराब तस्करी के धंधे में कौन-कौन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.