MBA डिग्री होल्डर बना फर्जी TTE, पटना जंक्शन पर यात्रियों से वसूली करते रंगे हाथ धराया

Bihar News: पटना-सीएसटीएम एक्सप्रेस में एक MBA डिग्रीधारी युवक फर्जी TTE बनकर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था. असली टीटीई को शक होने पर जब पूछताछ की गई, तो उसकी सच्चाई सामने आ गई. आरोपी के पास फर्जी आईडी कार्ड और वर्दी बरामद हुई. RPF ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | February 27, 2025 6:48 PM
an image

Bihar News: पटना से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSTM) जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस (82355) में बुधवार को एक फर्जी TTE पकड़ा गया. वह वर्दी पहनकर यात्रियों की टिकट चेकिंग कर रहा था और अवैध वसूली कर रहा था. शक होने पर असली TTE ने उसे पकड़ लिया और रेल पुलिस को सौंप दिया.

यात्रियों को बना रहा था शिकार, असली TTE को हुआ शक

ट्रेन के कोच नंबर-5 में जब असली TTE सुनील कुमार ने देखा कि एक अनजान व्यक्ति वर्दी में टिकट चेक कर रहा है, तो उन्होंने उससे पूछताछ की. उसने अपना नाम संकल्प स्वामी बताया और दानापुर मंडल का फर्जी आईडी कार्ड दिखाया. लेकिन जब गहराई से पूछताछ की गई तो उसकी असलियत सामने आ गई.

MBA पास युवक कर रहा था रेलवे में ठगी

जांच में पता चला कि आरोपी बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला मृत्युंजय है. उसके पास MBA की डिग्री है, लेकिन उसने रेलवे में नौकरी न मिलने के कारण फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को ठगने का रास्ता चुना. रेलवे अधिकारियों को संदेह है कि आरोपी ने कुंभ मेले के दौरान कई ट्रेनों में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से अवैध वसूली की है. उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, टीटीई वर्दी, जुर्माने की रसीदें और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

RPF ने हिरासत में लिया, जांच जारी

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आरोपी को दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पकड़कर पूछताछ की और फिर राजकीय रेल पुलिस (GRP) को सौंप दिया. अब इस बात की जांच हो रही है कि क्या वह अकेले काम कर रहा था या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version