संवाददाता, पटना
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में विकास के झूठे दावे किये जा रहे हैं. श्री खेड़ा ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि 70 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है, जिसकी चर्चा सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में की है. बुधवार को सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री खेड़ा ने कहा कि बिहार के कुल बजट का एक तिहाई हिस्सा यानी लगभग 70 हजार करोड़ रुपये मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने गलत तरीके से खर्च किया या उसका हिसाब नहीं दिया. इसके परिणामस्वरूप बिहार में जर्जर पुल, खंडहर में तब्दील सरकारी भवन और बदहाल व्यवस्था का सामना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा 31 मार्च ,2024 तक 49,649 उपयोग प्रमाण पत्र (यूसी) जमा नहीं किये गये हैं. इन प्रमाण पत्रों के बिना यह साबित नहीं हो सकता कि यह राशि कहां खर्च की गयी. रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रमाण पत्रों की कुल राशि 70,877.61 करोड़ है. पीड़िता रिया पासवान को कांग्रेस देगी कानूनी और हरसंभव मदद
पटना के कमला नेहरू नगर में सामाजिक कार्यकर्ता रिया पासवान पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में अब पुलिस भी अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. उन्होंने बताया कि रिया पासवान और उनके परिवार को रात में घर में घुसकर पीटा गया सिर्फ इसलिए कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवाये थे. रिया ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका मोबाइल छीन लिया और शिकायत तक दर्ज नहीं की. कांग्रेस ने रिया को कानूनी और हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. संवाददाता सम्मेलन में पवन खेड़ा के अलावा प्रेमचंद्र मिश्रा, अभय दुबे , जितेंद्र गुप्ता, संजीव सिंह, राजेश राठौड़, मुकेश यादव, यशवंत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान