गिरफ्तार अपराधियों की हुई पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बब्लू गिरी, मनीष कुमार और विकास आनंद के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि अपहरण की यह साजिश श्रीकांत के भाई के साथ साढ़े तीन करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़ी थी.
एयरपोर्ट के बाहर से ही उठा ले गए बदमाश
श्रीकांत शनिवार शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकले, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें जबरन एक ब्लैक SUV (BR 01FN7803) में बैठा लिया और मारपीट करते हुए शहर में घुमाने लगे. उनकी भांजी रिंकी की शिकायत पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और CCTV फुटेज के आधार पर रविवार दोपहर को चितकोहरा पुल के पास से श्रीकांत को सुरक्षित बरामद कर लिया.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं श्रीकान्त के भाई
अपहरणकर्ता लगातार श्रीकांत पर साढ़े तीन करोड़ रुपये लौटाने का दबाव बना रहे थे. बताया जाता है कि इस पूरे घटनाक्रम में दो SUVs और दो बाइकों का इस्तेमाल किया गया था. श्रीकांत के भाई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और दोनों दिल्ली में रहते हैं.
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पटना पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का विस्तृत खुलासा किया जाएगा.
Also Read: लालू यादव की अनसुनी कहानी: सपना था सिपाही बनने का, लेकिन एक फेल्योर और बन गए राजनीति के बादशाह