पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में चौथे सेमेस्टर के छात्रों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने अपने शैक्षणिक जीवन की मधुर यादों को साझा किया और विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से इस आयोजन को स्मरणीय बना दिया. समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो शाइस्ता अंजुम नूरी ने की. उन्होंने छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा प्रो मोहम्मद अब्बास, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अकबर अली तथा डॉ नीलोफर यासमीन ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई और छात्रों को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के दौरान जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए एक रोचक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें वाजिदा तबस्सुम ने प्रथम स्थान, मोहम्मद जुलकर्नैन ने द्वितीय स्थान, और मोहम्मद फैजान हैदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजयी छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये और शिक्षकों व साथियों के प्रति आभार प्रकट किया.
संबंधित खबर
और खबरें