फार्मर आइडी से किसानों को सब्सिडी का लाभ
कृषि संबंधी सभी तरह की योजनाओं का लाभ आसानी से किसानों को देने के लिए लिए फार्मर आइडी बनेगी.
संवाददाता, पटना कृषि संबंधी सभी तरह की योजनाओं का लाभ आसानी से किसानों को देने के लिए लिए फार्मर आइडी बनेगी. इसे एटीएम की तरह किसानों को दिया जायेगा. इसी आइडी से किसानों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए दस्तावेजों के जुटाने से छुटकारा मिल जायेगा. केसीसी से साल में छह हजार रुपये पाने के लिए किसानों को अलग-अलग तरह के दस्तावेज नहीं देने होंगे. सब्सिडी योजना का लाभ इसी फार्मर आइडी से मिलेगा. बीमा योजनाओं के लाभ में फार्मर आइडी वाले किसानों को प्राथमिकता मिलेगी. फार्मर आइडी में होगा संपूर्ण विवरण फार्मर आइडी में किसानों का संपूर्ण विवरण होगा. इसमें किसानों का रकवा अंकित होगा. कब-कब उनको किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है, इसकी भी जानकारी अंकित रहेगी. किसानों को हर तरह की योजनाओं का लाभ देने के लिए इसे अनिवार्य रूप से बनाया जायेगा. तकनीकी पेंच के निराकरण के लिए लिखा पत्र संयुक्त जमाबंदी वाले किसानों की भी अलग-अलग फार्मर आइडी बनाने का निर्णय लिया गया था. जमाबंदी में अंकित रकवा का संयुक्त किसानों के बीच में बराबर-बराबर बांटकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया था. अभी जिन किसानों के नाम पर संयुक्त जमाबंदी है, उनमें से किसी एक किसान का ही फार्मर आइडी बन पा रही है. संयुक्त जमाबंदी वाले किसानों का नाम एक ही पंक्ति में प्रदर्शित हो रहा है. इसे लेकर कृषि सचिव ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. किसानों का विवरण आरओआर में अलग-अलग पंक्ति में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है