Farming: ड्रैगन फ्रूट्स की खेती करने पर सरकार देगी अनुदान, ऑनलाइन आवेदन कर ऐसे ले सकेंगे लाभ

Farming: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार तत्पर है, किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नयी फसलों की खेती करने लगे हैं. ऐसे दुर्लभ फलों की खेती के लिए सरकार किसानों को लागत खर्च में अनुदान दे रही है. इस प्रकार ड्रैगन फ्रूट्स विकास योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट्स की खेती करने वाले किसानों को सरकार लागत खर्च के 40% के अनुदान दे रही है.

By Radheshyam Kushwaha | July 7, 2025 7:42 PM
an image

Farming: कैमूर जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर किसान जोर दे रहे हैं. कैमूर के कुछ किसानों ने ड्रैगन फ्रूट की खेती की है, और उन्हें बाजार में अच्छी कीमतें भी मिल रही हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक उद्यान डॉ अभय कुमार गौरव ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट्स विकास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के तहत सरकार जिले सहित राज्य में ड्रैगन फ्रूट्स की खेती को बढ़ावा दे रही है. ड्रैगन फ्रूट का पौधा एक बार लगाने के बाद 25 साल तक फल दे सकता है, जिससे किसानों को लगातार मुनाफा मिलता रहता है.

बिहार कृषि उद्यान विभाग के वेबसाइट पर कर सकेंगे आवेदन

बागवानी मिशन के तहत ड्रैगन फ्रूट् विकास योजना लायी गयी है. इस योजना के तहत बागवानी विकास मिशन मार्गदर्शिका के अनुसार ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 2.0 2.0 मीटर पोल से पोल की दूरी पर प्रति हेक्टेयर 5000 पौधा लगाने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 6.75 लाख रुपये लागत खर्च का 40% यानी 2.70 लाख रुपये का अनुदान सरकार की ओर से दी जायेगी. राशि दो किस्तों में देय होगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान बिहार कृषि उद्यान विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं.

बाजार में मिल रही अच्छी कीमत

ड्रैगन फ्रूट्स फल में भरपूर मात्रा में विटामिम सी, बी, कैल्शियम, फस्फोरस और मैग्नीशियम पाये जाते हैं. बीएफएल एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है. फाइबर की मात्रा अधिक होने के बावजूद यह लो कैलोरी फल है, जो वजन घटाने में मदद करता है. बाजार में इस फल की कीमत अच्छी खासी रहती है, किसान इस फल की खेती कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं.

Also Read: Bihar Road Project: रक्सौल-हल्दिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट को मिली मंजूरी, 39600 करोड़ रुपये होंगे खर्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version