राशन कार्ड और राशन वितरण में धांधली के विरोध में एक मई को सुबह 10 से 12 करें सांकेतिक उपवास : तेजस्वी

पटना : बिहार में राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों के खिलाफ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बिहारवासियों से एक मई यानी मजदूर दिवस के दिन सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सांकेतिक उपवास कर विरोध जताने की अपील की है. साथ ही कहा है कि सांकेतिक उपवास सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तक ही करना है.

By Kaushal Kishor | April 29, 2020 11:39 AM
feature

पटना : बिहार में राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों के खिलाफ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बिहारवासियों से एक मई यानी मजदूर दिवस के दिन सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सांकेतिक उपवास कर विरोध जताने की अपील की है. साथ ही कहा है कि सांकेतिक उपवास सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तक ही करना है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”राजद द्वारा बिहार सरकार की मजदूरों के प्रति अमानवीय नीतियों, गरीबों के राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों के विरुद्ध 1 मई, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अपने-अपने घरों से सांकेतिक उपवास और सुबह 10 से 12 बजे तक शारीरिक दूरी बनाते हुए अनशन के जरिये विरोध प्रकट किया जायेगा.”

मालूम हो कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ”चहुंओर राशन वितरण में धांधली की खबर है. लाभार्थियों को गला-सड़ा अनाज बांटा जा रहा है. क्वारांटाइन केंद्रों में कोई सुविधा नहीं, जांच रिपोर्ट्स में लगातार गड़बड़ी उजागर हो रही है, सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में स्थिरता और पारदर्शिता नहीं है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version