AI से बनाया शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का फेक वीडियो, गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

Pahalgam Terror Attack: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का फर्जी वीडियो यूट्यूब पर शेयर करने वाले दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. AI तकनीक से तैयार यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की.

By Abhinandan Pandey | June 8, 2025 8:13 AM
an image

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का फेक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गुरुग्राम पुलिस ने गोपालगंज (बिहार) से पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर यह वीडियो तैयार करने के आरोप में पकड़े गए हैं.

पिता-पुत्र ने यूट्यूब चैनल पर किया था अपलोड

गिरफ्तार किए गए आरोपी गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दोबलिया गांव निवासी मोहिबुल हक (45) और उसका बेटा गुलाम जिलानी (20) हैं. दोनों ने SS Real Point नामक यूट्यूब चैनल पर शहीद की पत्नी का फेक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था, जो वायरल होते ही लोगों के आक्रोश और पुलिस जांच का कारण बना.

लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइस भी जब्त

गुरुग्राम साइबर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने वीडियो की तकनीकी जांच कर लोकेशन और स्रोत की पहचान की. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिहार पुलिस की साइबर टीम के साथ मिलकर आरोपियों को दबोच लिया. उनके पास से वीडियो निर्माण में इस्तेमाल किए गए लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइस भी जब्त किए गए हैं.

आरोपियों पर लगें आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं

गोपनीय जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाए हैं. पुलिस अब उनके डिजिटल रिकॉर्ड और बैंकिंग गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है. मामले में आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

गिरफ्तारी के बाद दोनों को गोपालगंज कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम लाया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी. यह मामला न सिर्फ साइबर अपराध बल्कि सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं पर भी गंभीर चोट है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अब और सतर्क हो गई हैं.

Also Read: बिहार के इस शहर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से निजात, 6 अरब की लागत से बनेगा 12.8 KM लंबा ग्रीनफील्ड बाईपास

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3508721
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version