पिता-पुत्र ने यूट्यूब चैनल पर किया था अपलोड
गिरफ्तार किए गए आरोपी गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दोबलिया गांव निवासी मोहिबुल हक (45) और उसका बेटा गुलाम जिलानी (20) हैं. दोनों ने SS Real Point नामक यूट्यूब चैनल पर शहीद की पत्नी का फेक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था, जो वायरल होते ही लोगों के आक्रोश और पुलिस जांच का कारण बना.
लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइस भी जब्त
गुरुग्राम साइबर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने वीडियो की तकनीकी जांच कर लोकेशन और स्रोत की पहचान की. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिहार पुलिस की साइबर टीम के साथ मिलकर आरोपियों को दबोच लिया. उनके पास से वीडियो निर्माण में इस्तेमाल किए गए लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइस भी जब्त किए गए हैं.
आरोपियों पर लगें आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं
गोपनीय जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाए हैं. पुलिस अब उनके डिजिटल रिकॉर्ड और बैंकिंग गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है. मामले में आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
गिरफ्तारी के बाद दोनों को गोपालगंज कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम लाया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी. यह मामला न सिर्फ साइबर अपराध बल्कि सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं पर भी गंभीर चोट है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अब और सतर्क हो गई हैं.
Also Read: बिहार के इस शहर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से निजात, 6 अरब की लागत से बनेगा 12.8 KM लंबा ग्रीनफील्ड बाईपास