74 फीसद हुई बिहार में महिला साक्षरता की दर, ऐसे आया आंकड़ों में सुधार

74 फीसद हुई बिहार में महिला साक्षरता की दर, ऐसे आया आंकड़ों में सुधार

By Mithilesh kumar | August 1, 2025 10:11 PM
an image

1.10 करोड़ बच्चों को मिल रहा गरम भोजन! नीतीश सरकार ने शिक्षा स्तर में बनाया कीर्तिमानसंवाददाता,पटना

करोड़ों बच्चों को जोड़ने में सफल हुई सरकार

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की इस श्रृंखला में मिड-डे मील से लेकर स्मार्ट क्लास, पोशाक, छात्रवृत्ति और किशोरी स्वास्थ्य तक की योजनाएं शामिल हैं.इनका लाभ राज्य के करोड़ों बच्चों तक पहुंच रहा है. मौजूदा समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों, रात्रि गार्ड और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के वेतनमान को दोगुना कर दिया है. माना जा रहा है राज्य सरकार का ये फैसला भी से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की एक कड़ी साबित होगा.

हर दिन 1.10 करोड़ बच्चों को गरम भोजन

राज्य के सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्रतिदिन 1.10 करोड़ छात्र-छात्राओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. छात्रों को प्लेट, ग्लास और बैठकर खाने की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए 2024-25 में कुल 2617 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित है. बच्चों को खाना खिलाने वाले रसोइयों और सहयोगियों के वेतनमान में बढ़ोतरी की गयी है. इसका असर बच्चों की उपस्थिति पर देखने को मिलेगा.

पोशाक के जरिए सुधारा शिक्षा स्तर

राज्य सरकार की ओर से बिहार के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री बालक/बालिका पोशाक योजना के तहत बच्चों को पोशाक मुहैया करा रही है.इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 978.57 करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी दी है. यह डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से छात्रों को सीधे दिये जा रहे हैं. इसका नतीजा है कि बिहार में महिला साक्षरता दर में व्यापक सुधार हुआ है. साल 2005 में महिला साक्षरता दर मात्र 33.57 फीसद थी. यह 2025 तक बढ़कर 73.91 फीसद तक पहुंच गयी.

रात्रि प्रहरी की भी व्यवस्था

2024-25 में कुल 52,639 करोड़ किए थे खर्च

2024-25 में बिहार सरकार ने शिक्षा पर लगभग 52,639 करोड़ रुपये खर्च किये थे. यह राशि राज्य के कुल बजट 2,78,725 करोड़ रुपये का करीब 19 फीसद हिस्सा थी. शिक्षा विभाग को सबसे अधिक बजट आवंटित किया गया था. इसके तहत छात्रवृत्ति बढ़ाने, स्कूल और कॉलेजों के बुनियादी ढांचे सुधारने, शिक्षकों की भर्ती और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस था. विशेष रूप से पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति राशि को दोगुना किया गया था.

2025- 26 में शिक्षा पर इतनी राशि खर्च करेगी सरकार

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिहार सरकार ने शिक्षा पर 60,964 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है. यह राज्य के कुल राजस्व व्यय का सबसे बड़ा हिस्सा है. शिक्षा क्षेत्र में यह आवंटन बिहार के अन्य क्षेत्रीय खर्चों, जैसे स्वास्थ्य (20,000 करोड़ रुपए) और सड़क निर्माण (17,000 करोड़ रुपए) की तुलना में भी सबसे अधिक है.

महिलाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर फोकस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version