Patna Air Show: राजधानी पटना के गंगा किनारे पहली बार भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो होने जा रहा है. 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित इस भव्य आयोजन में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम अपनी कला और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करेगी. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार, 22 अप्रैल को इसकी रिहर्सल होगी.
जेपी गंगा पथ बनेगा रोमांचकारी नज़ारे का गवाह
करीब एक घंटे तक चलने वाले इस एयर शो का आयोजन जेपी गंगा पथ पर किया जाएगा, जहां सूर्य किरण की टीम पांच अलग-अलग फार्मेशन में उड़ान भरते हुए दर्शकों को रोमांचित करेगी. इसमें वायुसेना के कुल 9 फाइटर जेट्स शामिल होंगे, जो एक साथ आकाश में कलाबाजियां करते नजर आएंगे.
सूर्य किरण टीम और उनका संचालन
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) नौ विमानों के समूह के साथ उड़ान भरती है, जिसे डायमंड 9 फॉर्मेशन कहा जाता है. हर विमान में एक विशेष रूप से प्रशिक्षित फाइटर पायलट होते हैं. इस टीम में पायलट्स के अलावा तकनीकी, मेडिकल और कम्युनिकेशन स्टाफ भी शामिल होता है. इस बार टीम की कमान ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के हाथों में होगी.
करतब जो दर्शकों को बांध देंगे
एयर शो के दौरान सूर्य किरण टीम द्वारा किए जाने वाले प्रमुख करतबों में शामिल होंगे.
डायमंड फॉर्मेशन: सूर्य किरण एरोबेटिक टीम करतब की शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से ही करेगी. इसमें 9 लड़ाकू विमान एक साथ हीरे के आकार का फॉर्मेशन बनाते नजर आएंगे. इसके साथ ही टीम के सदस्य लूप और बैरल रोल में भी करतब दिखाएंगे.
लूप एंड बैरल रोल: गोलाकार व बेलनाकार अंदाज़ में विमान उड़ान भरते नजर आएंगे.
बॉम बर्स्ट: यह बेहद ही रोमांच भरने वाला करतब होता है. सभी विमान एक बिंदु से चारों ओर अलग-अलग दिशाओं में तेज रफ्तार में उड़ते हैं. सभी तेजी से चारों तरफ फैल जाते हैं, जैसे बम फटा हो.
हार्ट फॉर्मेशन: दो विमान दिल का आकार बनाते हैं और तीसरा विमान उसे तीर के रूप में चीरता हुआ निकल जाता है.
क्रॉस ओवर ब्रेक: इसमें दो विमान आमने-सामने तेजी से उड़ते हुए आखिरी पल में एक-दूसरे को चीरते हुए निकलते हैं.
वीर कुंवर सिंह को होगी श्रद्धांजलि
एयर शो का मुख्य आयोजन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर हो रहा है. उन्होंने इसे “बिहार के लिए गौरव का क्षण” बताया है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया.
रूडी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित होगा. इस दौरान वायुसेना की टीम गंगा नदी के ऊपर से वीरता की सलामी देगी. इसके अलावा ‘आकाशगंगा’ पैराग्लाइडिंग टीम के 12 सदस्य आसमान से छलांग लगाएंगे, जिनके हाथों में बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर होगी.
युवाओं को जागरूक करने का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति प्रेरणा जगाना भी है. वायुसेना की शक्ति और अनुशासन को नजदीक से देखने का यह अवसर न सिर्फ देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं को एयरफोर्स जॉइन करने के लिए प्रेरित करेगा.
‘एयरो इंडिया’ से अलग, बिहार की अपनी उड़ान
गौरतलब है कि भारत का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया है, जो बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर हर दो साल में होता है. लेकिन पहली बार बिहार की धरती पर इस तरह का आयोजन हो रहा है, जो न केवल राज्य के लिए गौरव का विषय है, बल्कि भारतीय वायुसेना की पहुंच और प्रभाव का प्रमाण भी है.
Also Read: पापा आप दुनिया के सबसे… ट्रेन के आगे कूदा NIT पटना का छात्र, इस बीमारी से था परेशान
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान