बीसीइसीइबी: पॉलिटेक्निक, जीएनएम, एएनएम, फार्मेसी व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए 30 तक भरें परीक्षा फॉर्म
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ)-2025 का फॉर्म भरने की तिथि कर दी है. हालांकि, डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी होगी.
By ANURAG PRADHAN | April 7, 2025 6:40 PM
संवाददाता, पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ)-2025 का फॉर्म भरने की तिथि कर दी है. हालांकि, परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है.इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. आवेदन शुल्क एक मई तक जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में दो से तीन मई तक सुधार कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में जारी की जायेगी. सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी, विकलांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480 रुपये देना होगा. दो पाठ्यक्रम समूहों के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये और एससी-एसटी, विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को 530 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जो तीनों पाठ्यक्रम समूहों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वैसे सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 950 रुपये और एससी-एसटी व विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को 630 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा.
मई के अंतिम या जून के प्रथम सप्ताह में हो सकती है परीक्षा
डीसीइसीइ के तहत पॉलिटेक्निक ( अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में एडमिशन होगा. पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (पीइ) की परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
कुल 21,510 सीटों पर एडमिशन होगा
पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा इन फार्मेसी, नैनिटरी इंस्पेक्टर, ऑफथैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेब्रोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक व प्रौस्थेटिक सहायक, जीएनएम, एएनएम, डेंटल मेकैनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में एडमिशन होगा. वहीं, एएनएम के 73 सरकारी संस्थानों में 4530 सीट व 129 प्राइवेट संस्थानों की 2997 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, जीएनएम के 26 सरकारी संस्थानों में 1538 व 69 प्राइवेट जीएनएम संस्थानों में 1968 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) के तहत ड्रेसर कोर्स में 690 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके साथ ही कुल 46 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की 16170 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, 16 प्राइवेट पॉलिटेक्निक की 5340 सीटों पर एडमिशन होगा. यानी सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेक्निक मिला कर कुल 21,510 सीटों पर एडमिशन होगा. डिप्लोमा इन फार्मेसी की 300 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके बाद सैनिटरी इंस्पेक्टर, ऑफ्थैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेब्रोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में 2795 सीटों पर एडमिशन होगा.
इस तरह पूछे जायेंगे प्रश्न:
पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए :
पारा मेडिकल (पीएम) में प्रवेश के लिए:
पारा मेडिकल (पीएमएम) में प्रवेश के लिए:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.