इंटर परीक्षा से वंचित या फेल परीक्षार्थी अब 11 तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका है

By ANURAG PRADHAN | April 9, 2025 6:59 PM
feature

– इंटर कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए करें आवेदन – परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बुधवार को बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 11 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल थी, जिसे बढ़ा कर 11 अप्रैल किया गया है. आवेदन करने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में आयोजित किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन वेबसाइट https://biharboardonline.org या https://biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं. परीक्षा का रिजल्ट 31 मई से पहले जारी कर दिया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल अथवा अधिकतम मई 2025 तक तथा उनका परीक्षाफल 31 मई तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे स्टूडेंट्स उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना एडमिशन करा सकें, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो सके. ऐसे स्टूडेंट्स को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के अनुरूप परीक्षाफल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version