मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन से सफर के दौरान तारेगना स्टेशन पर गुम हुआ मोबाइल से बड़ा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. पुनपुन थाना क्षेत्र के धरहारा गांव निवासी सुरेंद्र महतो का पुत्र सुनील कुमार का मोबाइल 17 मई 2025 को ट्रेन में यात्रा करने के दौरान गुम हो गया था. सुनील ने संबंधित जीआरपी थाने में इसकी जानकारी देते हुए सनहा दर्ज करायी थी. कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनके गुम मोबाइल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो महंगे मोबाइल फोन फाइनेंस करा लिया है. छानबीन में सामने आया कि गुम हुआ मोबाइल धनरूआ थाना क्षेत्र के चंदाचक गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार के हाथ लग गया. उसने उस मोबाइल से खुद को सचिन कुमार बताते हुए मसौढ़ी के कैलूचक का पता दिया और दो महंगे मोबाइल (35-35 हजार रुपये) का ऑर्डर कर दिया. मामले की भनक लगते ही पुलिस ने मनोज के घर पर छापेमारी की. वहां से दोनों फर्जी मोबाइल बरामद कर लिये गये. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार नहीं किया. पूछताछ के बाद चुपचाप छोड़ दिया गया. इधर पीड़ित सुनील को बताया गया कि आपका मोबाइल मिल गया है, आप मैनेज कर लीजिए. सुनील का असली मोबाइल अब भी बरामद नहीं हुआ है. वहीं आरोपी मनोज कुमार अब फरार बताया जा रहा है. इधर इस संबंध में जब जीआरपी थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें