संवाददाता,पटना
करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. डबल डेकर फ्लाइओवर का काम पूरा हो गया है. पहले फेज में करगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय तक जाने की सुविधा मिलेगी. डबल डेकर फ्लाइओवर पर लाइटिंग लगा कर टेस्ट किया जा रहा है. अब आवागमन के चालू होने का इंतजार हो रहा है. डबल डेकर फ्लाइओवर के नीचे सड़क को दुरुस्त करने का काम तेजी से हो रहा है. एनआइटी मोड़ से मखनिया कुआं तक बांयी फ्लैंक को दुरुस्त कर दिया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है. डबल डेकर फ्लाइओवर पर आवागमन चालू होने से अशोक राजपथ में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. लोगों का सफर आसान होगा.