Patna News : सीआरपीएफ जवान आशुतोष मिश्रा के खुदकुशी मामले में पत्नी व सास पर उकसाने का केस दर्ज

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के यहां हाउस गार्ड इंचार्ज के पद पर तैनात थे आशुतोष मिश्रा की खुदकुशी मामले में उनकी पत्नी व सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी आशुतोष की मां ने दर्ज करायी है.

By SANJAY KUMAR SING | April 11, 2025 6:53 PM
an image

संवाददाता, पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आर ब्लॉक एमएलसी फ्लैट में तैनात हाउस गार्ड के इंचार्ज व सीआरपीएफ जवान आशुतोष मिश्रा (45 वर्ष) के मौत मामले में पत्नी सोनी कुमारी पाठक व उसकी मां सरोज देवी के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए उकसाने का केस सचिवालय थाने में दर्ज किया गया है. आशुतोष की मां प्रमिला देवी ने अपने पुत्र की खुदकुशी के लिए उसकी पत्नी सोनी और उसकी मां सरोज देवी को जिम्मेदार बताया है. पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में प्रमिला देवी ने कहा है कि जमशेदपुर के मानगो सांईं रोड मुहल्ले की रहने वाली सोनी कुमारी पाठक से आशुतोष की शादी 2013 में हुई थी. इन लोगों का एक पुत्र आदित्य डेढ़ वर्ष का है और पुत्री अदिति पांच वर्ष की है. सोनी और उसकी मां मेरे पुत्र को बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी और रुपये ऐंठती थी. साथ ही खुदकुशी के लिए उकसाया जाता था. मेरे पुत्र को नौकरी व रुपयों के लालच में बहू सोनी व उसकी मां के द्वारा खुदकुशी के लिए उकसाया गया है. जिस कारण से पुत्र ने अपनी पत्नी व सास की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है. इधर, पुलिस ने 11 अप्रैल को केस दर्ज कर लिया है और आरोपों के बाबत जांच कर रही है. सचिवालय पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version