पटना सिटी. मारवाड़ी मध्य विद्यालय कचौड़ी गली के कक्षा छह के विद्यार्थी 12 वर्षीय साहिल कुमार की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत मामले में पिता टिंकू कुमार सहनी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि बाइपास थाना के करमलीचक निवासी पिता ने दर्ज प्राथमिकी में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ड्यूटी पर रहे शिक्षक व प्रधानाध्यपक से पूछताछ होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आग की कार्रवाई होगी. बताते चलें कि चौक थाना के श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में संचालित मध्य विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान प्रार्थना में शामिल हुआ, इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों को दौड़कर सामने की दीवार छूकर लौटते हुए क्लास में जाने के लिए बोला. इसी दौरान दौड़ कर वापस लौटने के क्रम में साहिल गश्त खाकर गिर गया था. इसके बाद शिक्षक व प्रधानाध्यापक चितरंजन कुमार साहिल को एनएमसीएच ले कर आये. जहां पर उपचार के दौरान साहिल की मौत हो गयी थी. पिता का कहना है कि साहिल मंगलवार की सुबह नौ बजे घर से पूरी तरह से स्वस्थ्य हालत में घर से स्कूल के लिए निकला था. इसके बाद क्या हुआ की तबीयत बिगड गयी.
संबंधित खबर
और खबरें