बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पर केस दर्ज, बीच रास्ते से अगवा करके धारदार हथियार से हमला करने का आरोप

Bihar News: पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर केस दर्ज किया गया है. एक शख्स ने बीच रास्ते से अगवा करने और आवास पर ले जाकर बुरी तरह पीटने और धारदार हथियार से हमला करनेे का आरोप अवधेश मंडल पर लगाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 4, 2025 9:50 AM

Bihar News: पूर्णिया के रूपौली की पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर एक आदमी को अगवा करने और उसपर तेज धार वाले हथियार से जानलेवा हमला करके जख्मी करने का आरोप लगा है. घायल व्यक्ति भवानीपुर थाना क्षेत्र का भोला मंडल है. जिसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुराने मुकदमे को लेकर उनके पति के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बाजार जाने के दौरान रास्ते से अगवा करने का आरोप

जख्मी की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़हरी पंचायत के कुशाहा निवासी ढोढ़ाय मंडल के बेटे राम बल्लभ उर्फ भोला मंडल के रूप में हुई है. घायल भोला मंडल ने बताया कि गुरुवार की शाम को वो अपने घर से भवानीपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल अपने चार अन्य साथियों के साथ आया और हथियार के बल पर उसे बलिया मोड़ पर बजरंगबली स्थान के पास से जबरन उठाकर ले गया.

ALSO READ: एशिया कप में खेलने बिहार के राजगीर आएगी पाकिस्तानी हॉकी टीम! सारे होटल बुक, सुरक्षा के होंगे कड़े उपाय

आवास ले जाकर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप

घायल ने बताया कि अवधेश मंडल उसे लेकर भवनदेवी टोला स्थित अपने आवास पहुंचा. अपने आवास पर पूर्व प्रमुख ने उसे बेरहमी से पीटा. जान मारने की नीयत से तेज धारदार छेवनी हथियार से उसपर हमला किया. जिससे उसके सिर पर बुरी तरह से जख्म हुआ है. किसी तरह वह जान बचाकर भागा और भवानीपुर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया.

पहले के विवाद में घटना को अंजाम दिया- घायल की पत्नी बोलीं

भोला मंडल की पत्नी पिंकी देवी का कहना है कि अवधेश मंडल ने पहले भी घर आकर मारपीट की थी. अवधेश मंडल पर उन्होंने मुकदमा भी कराया था. इसी मुकदमे की वजह से उसके पति पर अभी जानलेवा हमला किया गया है. घायल भोला मंडल के द्वारा भवानीपुर थाना में पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल समेत अन्य के खिलाफ आवेदन दिया गया है.

मामला दर्ज हुआ, जांच जारी- बोले थानेदार

इस घटना पर भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार बताते हैं कि घायल के द्वारा दिए गए आवेदन पर केस दर्ज किया जा चुका है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article