पटना में आग का तांडव, चितकोहरा में आग से जले कई आशियाने, विकास भवन में आग लगने के बाद दफ्तरों से बाहर निकले अधिकारी

पटना में एक बार फिर से अगलगी की घटना घटी है. शनिवार को चितकोहरा पुल और विकास भवन में आग लग गई

By Anand Shekhar | May 4, 2024 5:35 PM
feature

Fire In Patna : पटना में भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान की वजह से आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. बीते कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में आग का तांडव देखें को मिला. राजधानी के पाल होटल और बांस घाट के पास लगी आग इसका उदाहरण हैं. अब इसी कड़ी में शनिवार को शहर के दो इलाकों में अगलगी की घटना देखने को मिली. पहली घटना चितकोहरा पुल के नीचे स्थित झोपड़पट्टी में घटी. तो वहीं दूसरी आग विकास भवन सचिवालय में लगी.

चितकोहरा में आग से जले कई आशियाने

शनिवार की दोपहर में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चितकोहरा पुल के नीचे स्थित झोंपड़पट्टी में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की 6 से 7 झोंपड़ियां इसकी चपेट में आयीं और जलकर खाक हो गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

विकास भवन में आग से हड़कंप

दूसरी तरफ शहर के विकास भवन सचिवालय में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. भवन में स्थित उद्योग विभाग के स्टोर में आग लगते ही दफ्तरों में बैठे अधिकारी और कर्मी आनन-फानन में दफ्तर से बाहर भागे. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया, इस वजह से हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पटना में लगातार हो रही आग लगने की घटना

पटना में इन दिनों लगातार आग का तांडव देखने को मिल रहा है. इन आग लगने की घटनाओं में की लोगों के आशियाने जलकर खाक हो चुके हैं. इन घटनाओं में की लोगों ने अपने परिजनों को भी खोया है. बीते दिनों पटना के पाल होटल में लगी आग की वजह से अब तक आठ लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को शहर के बांस घाट के पास लगी आग में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ.

Also Read: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को बताया शहजादा, दरभंगा एम्स पर कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version