– कर्मियों ने फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करक आग पर पाया काबू
संवाददाता, पटना
बोरिंग रोड चौराहा के पास स्थित जीवी मॉल के ट्रांसफॉर्मर में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आग की सूचना मिलते ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकान छोड़ बाहर निकल गये. अफरा-तफरी देख लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. हालांकि बिना समय गंवाये जीवी मॉल के कर्मियों ने मॉल में लगे फायर फायटिंग सिस्मट का इस्तेमाल करते हुए आग पर तत्काल काबू पा लिया. लोदीपुर के फायर सेफ्टी ऑफिसर अजीत कुमार भी घटना के वक्त बोरिंग रोड चौराहा के पास ही थे. सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. जबतक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था. फायर सेफ्टी ऑफिसर ने कहा कि मॉल में कई बार मॉकड्रिल किया गया था. मॉल का फायर फायटिंग सिस्टम कार्यरत था इस कारण बड़ी घटना नहीं हुई. आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि जब तक लोदीपुर से दमकल की गाड़ी और अग्निशमन कर्मी पहुंचे तब तक आग बुझ गयी थी. इधर बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जांच के लिए टीम गयी थी. जीवी मॉल का अपना ट्रांसफॉर्मर था. एलटी शॉर्ट होने के कारण मीटरिंग युनिट में आग लगी थी. जंफर खोल कर अन्य जगहों पर सप्लाइ चालू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान